जब अधिकारियों पर बरसे सिसोदिया….

0
379

नई दिल्लीः कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली सरकार में गजब की गरमाहट देखने को मिल रही है, जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों की क्लास ली| अभी हाल ही में आईएएस और दानिक्स अधिकारियों द्वारा पास किए गए प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने राजनीतिक प्रस्ताव करार दिया है जो दर्शाता है कि दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच की लड़ाई अभी जारी है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है |
मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी काम में लापरवाही बिलकुल भी बर्दस्त नही की जायेगी उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी काम में बाधा डालने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा| उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया तथा इस मुद्दे को पूरी तरह से जनता के साथ जोड़ दिया और अधिकारियों पर शिकंजा भी कसते नजर आये |

LEAVE A REPLY