विनय श्रीवास्तव
मऊ- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में गैर जनपदों से आकर पढ़ाई कर रहे राजकीय पालिटेक्निक कालेज के छात्र पढ़ाई छोड़ कर छात्रवृत्ति के लिए मेहनत करने में लगे हैं |जिसके लिए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं |यह मामला देखने को तब मिला जब पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को वहां के प्राचार्य ने यह कह कर के उन्हें समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर में भेज दिया कि हमने तो यहां से आपकी फाइल फीडिंग करके भेज रखी है |काट पीट करने का काम समाज कल्याण विभाग के हाथ में है |प्रधानाचार्य ने बच्चों को समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर में भेजकर अपनी कारगुजारी छुपाने की कोशिश की |वहीँ समाज कल्याण अधिकारी विजय शंकर यादव का कहना था कि बच्चे आए थे मैंने अपनी तरफ से पूरी तरह संतुष्ट करने का प्रयास किया है डाटा फिटिंग का कार्य प्राथमिक तौर पर विद्यालय से ही होती है उन्होंने कुछ पॉइंट फीडिंग के दौरान नहीं भरा होगा जिसकी वजह से छात्रों के फॉर्म पेंडिंग में पड़े गए होंगे ,हम लोग सिर्फ डाटा फीडिंग की मॉनिटरिंग करते हैं धन भेजने का काम लखनऊ मुख्यालय से किया जाता है जो कि छात्रों के बचत खाते या उनके द्वारा दिए गए खाते में स्थानांतरित होता है |