लोक आस्था का महापर्व छठ, आत्मानुशास का पर्व है : नीतीश कुमार

0
430
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर भी मनाया जा रहा है, आस्था और प्यार का पर्व, इसमें मुख्य अथिति के रूप में बिहार के राज्यपाल से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए, वहां उपस्थित सभी का नीतीश कुमार ने स्वागत किया साथ ही पूरे बिहार के लोगो को इस छठ पर्व की शुभकामनायें देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, उन्होंने कहा कि इस पर्व में सूर्य की पूजा होती है और सबको मालूम है कि सूर्य के ऊपर ही सबकुछ निर्भर करता है, और इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस पर्व में सभी को आत्मानुशासन का परिचय देता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह लोग छठ पर्व के मौके पर आत्मानुशासन का परिचय देते हैं, उसका एक दशांश भी आत्मानुशासन का परिचय शेष अवधि में दें तो देश और राज्य के साथ-साथ लोग कितनी तरक्की कर लेंगे।
इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है इसके साथ ही उन्होंने एक साथ तथा एक जुट रहकर काम करने का सन्देश दिया ।

LEAVE A REPLY