क्या सड़क की गर्मी से गर्म होगी संसद की सर्दी

0
326

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीत कालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के बाहर कहा कि “संसद के शीत सत्र में सभी पार्टियों के योगदान से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी.” उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि सभी पार्टियां इस मुद्दे पर अपनी सहमति देंगी । फ़िलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटों के परिवर्तन के विषय में कुछ भी नही कहा है। जहां सरकार ने  इस कालेधन के खिलाफ ये परिवर्तन निकाला है, वहीं विपक्ष 500 और 1000 के नोट में अचानक आये फैसले के खिलाफ है, और संसद में इस मुद्दे को उछालनें को तैयार बैठा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जीएसटी सहित अन्य विषयों पर भी मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी ।

LEAVE A REPLY