केंद्र सरकार ने किसानों का 660 करोड़ का ब्याज किया माफ

0
345
Washington: Prime Minister Narendra Modi addressing a joint meeting of Congress on Capitol Hill in Washington on Wednesday. PTI Photo by Kamal Kishore(PTI6_8_2016_000205A)

दिल्ली: केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को मिला बड़ा तोहफा आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने कम अवधि के फसल कर्ज पर 660.5 करोड़ के बकाया सूद को माफ करने का एलान किया है|

यह माफी पिछले साल नवंबर और दिसंबर के सूद पर लागू होगी, साथ ही  सरकार सहकारी बैंकों की अतिरिक्त फाइनेंसिंग के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवेलपमेंट बैंक यानी NABARD को अनुदान भी देगी, किसानों की  ब्याज माफी का फायदा सहकारी बैंक मौजूदा वित्तीय साल में भी किसानों को पहुंचाएंगे, इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1060 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है, किसानों के लिए कर्ज पर ब्याज माफी के लिए साल 20016-17 में जारी किए गए 15 हजार करोड़ रुपये पहले ही खर्च किये जा चुके हैं| सरकार ने यह भी वादा किया है कि नोटबंदी की मार से जूझ रहे किसानों को रबी की फसल के लिए आसान फसल लोन भी मिलेगा|

 

LEAVE A REPLY