काबिल और रईस पर सियासी दाव

0
427

नई दिल्ली: इन दिनों राजनीति का माहौल काफी गरमाया हुआ है, और ऐसे में सियासत के बीच आ गये है रईश और काबिल लोग | शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म रईस के प्रोमोशन में लगे हुए हैं|

इसी की खातिर वह ट्रेन से दिल्ली तक का रास्ता तय करके आए, इसी सफर के दौरान वडोदरा में शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी और इसी भगदड़ भीड़ के इसी बीच उनके एक फैन की मौत हो गई, शाहरुख खान ने इस घटना पर दुख जताया है और परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है| और इसी बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके एक बार फिर शाहरुख को लेकर विवाद खड़ा कर दिया | उन्होंने  ट्वीट  में लिखा कि अब बारी देश की ‘काबिल’ जनता की है, जो ‘काबिल’ है उसका हक़ कोई बेईमान ‘रईस’ न छीन पाए, जो रईस देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं, और एक  काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए| 

कुछ इस तरह से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नजर आए, बीजेपी के ये नेता|

LEAVE A REPLY