एमएलसी उदयवीर सिंह समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त

0
594

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखने वाले एमएलसी उदयवीर सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है| उदयवीर सिंह ने अपने पत्र में अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उन्हें उनका हक देने की मांग की थी| उदयवीर सिंह के पत्र पर एमएलसी आशु मलिक ने पलटवार करते हुए उन पर चापलूसी करने का आरोप लगाया था| इसके बाद से पार्टी में एक बार फिर से मतभेद खुलकर सामने आ गया है|ज्ञात हो कि उदयवीर सिंह अखिलेश के बचपन के दोस्त हैं। उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह को लेटर लिख कर आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम की दूसरी पत्नी यानी अखिलेश की सौतेली मां का हाथ है। एमएलसी उदयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम के भाई शिवपाल पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि शिवपाल, सीएम अखिलेश की सौतेली मां को राजनीतिक मोर्चे पर ला रहे हैं।

LEAVE A REPLY