एक बार फिर अलकतरा घोटाला सुर्ख़ियों में

0
374

पटना: अलकतरा घोटाले को एक बार फिर सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है| आपको बता दें कि बुधवार को रांची की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दो इंजीनियरों समेत चार लोगों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है, इसके अलावा दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है, यह घोटाला झारखंड राज्य बनने के बाद सुर्ख़ियों में था| यह घोटाला काफी सुर्ख़ियों में रहा है जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल थे जिनकी राज्य के पथ निर्माण विभाग में अच्छी पैठ थी|
इस मामलें में दोषी आरोपियों पर वर्ष 2005-06 में हजारीबाग रोड डिवीजन के झिनू-इटखोरी रोड़ बनाने के नाम पर फर्जी रुप से 60 लाख रुपये का गबन करने का आरोप था| फिलहाल 2009 में सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी साथ ही सीबीआई की स्पेशल जस्टिस रंजना अस्थाना की कोर्ट ने जांच में आरोप को सही बताया है|

LEAVE A REPLY