*देश में अयोध्या को छोड़ कोई ऐसा शहर नहीं, जहां एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रहीं-मा0 मुख्यमंत्री*
*अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी-योगी आदित्यनाथ*
अयोध्या 15 जून 2023 (सूवि)ः-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जनसभा को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम आम जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया कि अयोध्या में महापौर के साथ ही विभिन्न नगर निकाय चुनाव में आप सभी ने पूरे उत्साह से भाग लेकर डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया। डबल इंजन की भाजपा सरकार आपके सहयोग से गांव हो या शहर हो अनेक स्तर पर जनसुविधायें और बुनियादी विकास की योजनाओं को लेकर बिना भेदभाव को गरीब कल्याणकारी योजनाओं की समान रूप से प्रत्येक तबके तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्वता के साथ कार्य कर रही है। आज उसी श्रृंखला में लगभग 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास अकेले अयोध्या लोकसभा सीट के अन्दर हो रहा है। इसके लिए मैं आप सबको हृदय से बधाई देता हूं। आज हमारी अयोध्या दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है और यह जनपद सबसे वैभवशाली जनपद बन रहा है। एक बार फिर से अयोध्या त्रेतायुग की याद दिला रहा है। जब राम राज्य की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। यह वही अयोध्या है जिसका 6 वर्ष पहले लोग नाम लेने से संकोच करते थे और आपने देखा होगा कि मैं महीने डेढ़ महीने में मैं स्वयं ही आ जाता हूं और यहां की विकास योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा करता हूं। मैं कल दोपहर के बाद आ गया और देर रात्रि 12 बजे तक यहां की विकास की परियोजनाओं को देखता रहा आज सुबह पूज्य संतो ंके साथ बैठक करके और अभी आपके साथ संवाद बनाने के लिए महात्मा भरत की पावक साधना स्थली का दर्शन करने के लिए मैं आया हूं। महात्मा भरत का चरित्र हर भारतवासी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि कल रात 11 बजे सूर्यकुंड देखा मुझे याद है कि आज से तीन-चार वर्ष पहले जब सूर्यकुंड गए थे तो यह जर्जर था। पानी सड़ रहा था। कोई पुरसाहाल नहीं था, लेकिन अब सूर्यकुंड ने अहसास करा दिया कि अयोध्या इसी प्रकार से बनेगी। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रारंभिक रूप में कार्य के कारण परेशानी हो रही होगी, लेकिन बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआती कठिनाई झेलनी पड़ती है। अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी। हमने उसका नाम रामपथ ही रखा है। हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से श्रीराम जन्मभूमि के लिए जो मार्ग जा रहा है, भक्तिपथ के रूप में शानदार मार्ग बनने जा रहा है। अयोध्या में इससे पहले इतने चैड़े मार्ग नहीं थे। पंचकोसी, 14 कोसी, चैरासीकोसी, नया बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर बन रहे हैं। चिकित्सालयों, शिक्षाकेंद्रों के विकास कार्यक्रमों को बढ़ाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बड़ी सिटी अयोध्या से जुड़ना चाहती है। यह नई अयोध्या है। इस बार दीपोत्सव का 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखिए। सभी घाटों, मठ-मंदिर, सूर्यकुंड-भरत कुंड के साथ दीपोत्सव में अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम होने चाहिए। अभी से इसकी तैयारी प्रारंभ कर दें। अगले वर्ष हमारे श्रीराम आने वाले हैं। अपने घर-महल में विराजमान होने वाले हैं। इसकी तैयारी दीपोत्सव के साथ प्रारंभ होनी चाहिए। जैसे वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। 21 जून को योग महोत्सव का कार्यक्रम होगा। हमें इनसे जुड़ना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है। भारत मानवता कल्याण का नेतृत्व करता दिख रहा है।
जनसभा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के 44 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 21251.98 लाख का लोकार्पण किया जा रहा है। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नगर विकास के 05, लोक निर्माण विभाग की 13, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 02, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 05, आवास एवं शहरी नियोजन की 13, पर्यटन के 02 तथा नामामि गंगें, सिंचाई एवं जल संसाधन, पंचायती राज विभाग, आयुष विभाग की एक-एक परियोजनायें सम्मिलित है। लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के 500 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय एवं वाचनालयों की स्थापना की गयी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में शिक्षा एवं प्रतियोगिता के प्रति जागरूकता में वृद्वि हो सकेगी। इसी क्रम में जनपद के 38 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 176323.17 लाख का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 32, व्यावसायिक शिक्षा विभाग की 04, चिकित्सा शिक्षा विभाग की 01 एवं गृह विभाग की 01 परियोजनायें सम्मिलित है। इस प्रकार कुल 82 परियोजनायें जिनकी कुल लागत रूपये 197575.15 लाख है, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 10.775 किमी0 रूपये 47322.10 लाख की लागत से 04 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। चैदह कोसी परिक्रमा मार्ग 23.94 किमी0 रूपये 114024.06 लाख की लागत से 04 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शहरी के अन्तर्गत घरों की चाभियां प्रदान की।
महाजनसम्पर्क अभियान जनसभा को सम्बोधित करते हुये कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि आज मैं इस पूज्य स्थली पर पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज का इस जनपद के प्रभारी मंत्री के नाते स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी जी एवं प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब एवं असहाय पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है तथा जो धार्मिक नगरी है उनके नाम के अनुरूप भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुये अयोध्या के लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह ने कहा कि आज का दिन अद्भुत और ऐतिहासिक है। धर्मनगरी अयोध्या में धर्म की धुरी को धारण करने वाले योगीराज भरत की तपोभूमि नंदीग्राम में है। योगीराज भरत की योग ऊर्जा से सिंचित नंदीग्राम में योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत अभिनंदन एवं वंदन है। यह घड़ी योग से योग के संयोग का है। नंदीग्राम की माटी सनातन संस्कृति के लिए चंदन है। यहाँ की मिट्टी को माथे पर तिलक के रूप में लगाना चाहिए। भरत जी प्रेम भाव और त्याग की प्रतिमूर्ति है। भरतकुण्ड से फैल रही रोशनी में हम सभी चलेंगे तो निश्चित तौर पर रामराज्य के पथ पर चलना होगा। संस्कृति के साथ विकास का चटक रंग चहुँओर दिख रहा है। यह सब हुआ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हिमालयी साहस और उनके अच्युत संकल्प से देश के अन्तर्मन में भारत प्रथम की वीणा बजती रही। महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि अयोध्या के जनसामान्य ने जो प्रेम एवं सहयोग हमें प्रदान किया है उसके लिए हम सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है और यह विश्वास दिलाते है कि अयोध्या के विकास में कोई बाधा नही आने पायेगी हम सभी को मिलकर समन्वय के साथ अयोध्या के विकास में सहयोग करना है। अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने केन्द्र के मोदी सरकार एवं प्रदेश के योगी सरकार (डबल इंजन की सरकार) अयोध्या को उसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को विश्व स्तर पर प्रदान कर रही है जो त्रेतायुग के समान होगी। बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चैहान ने कहा कि अयोध्या का चैमुखी विकास हो रहा है इसमेें कोई दो राय नही कि इसकी भव्यता विकसित देशों के सबसे सुन्दर नगरों में गिना जायेगा। रूदौली विधायक श्री रामचन्द्र यादव ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा चलायी जा रही गरीबों व श्रमिकों, किसानों, जवानों, छात्र छात्राओं के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से निरन्तर लाभान्वित किया जा रहा है जैसे गरीबों को मुफ्त अन्न योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। जनसभा में राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पांडेय, प्रांशूदत्त द्विवेदी, पद्मसेन चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के प्रमुख अधिकारियों में प्रमुख सचिव सूचना/गृह श्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———————-