हवाई हमलों में अलकायदा के 20 आतंकी ढेर………..

0
338

सीरिया: अमेरिका ने शुरुआत कर दी है, और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों में अलकायदा के लगभग 20 आतंकवादी मार गिराए हैं| ये खबर सूत्रों के हवाले से है| सू़त्रों की मानें तो, हमलों में अलकायदा के पूर्व सहयोगी संगठन फतेह-अल-शाम फ्रंट को निशाना बनाया गया| हालांकि पेंटागन के मुताबिक, सरमदा में अमेरिकी हमले अलकायदा के विदेशी आतंकियों के नेटवर्क को निशाना बनाकर किए गए| पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, हम सीरिया में कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि अलकायदा को वहां कोई सुरक्षित पनाह न दिया जा सके|

LEAVE A REPLY