सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ाई

0
559
नई दिल्लीः नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया है, शुक्रवार को कोर्ट ने कहा, “सड़कों पर दंगे हो जाएंगे…” फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सरकार को किसी भी प्रकार की राहत नही दिखायी  दे रही है। भारत के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों का इस तरह से बंद हो जाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि समस्या काफी गंभीर है।
 सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, और इस सच्चाई से केंद्र सरकार इंकार नहीं कर सकती, चीफ जस्टिस ने कहा, स्थिति गंभीर हो रही है, और ऐसे हालात में गलियों में दंगे भी हो सकते हैं, चीफ जस्टिस के मुताबिक, यह मामला ‘हाई मैग्नीट्यूड’ का है, क्योंकि इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं, उन्होंने कहा, सब लोग राहत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में नहीं आ सकते, और जो लोग राहत के लिए कोर्ट जा रहे हैं, वे साबित कर रहे हैं कि हालात गंभीर हैं, शुक्रवार से आये  फैसलें पर कोर्ट ने सरकार से जवाब कर रही है जब पुराने नोटों के बदले नए नोट देने के लिए 4,500 रुपये की सीमा को घटाकर 2,000 रुपये कर दिया है, सरकार कहना है कि इस कदम से ज़्यादा लोगों को नकदी मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY