पटना – जदयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि मुसलमान जिस दिन सिर पे टोपी पहन और हाथ में तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएगा, उस दिन आतंकवाद के नाम पर दुकान खोलकर धंधा करने वाले लोगों की दुकानदारी बंद हो जाएगी।
बलियावी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि फौज में हमारी संख्या 30% कर दी जाए, तब हम नवाज शरीफ और हाफीज सईद को वहां भेज देंगे जहां उन्हें होना चाहिए। क्योंकि लोहे को लोहा ही काटता है
उन्होंने कहा कि उसके बाद मुसलमानों के साथ हमारे हिंदू भाई भी कहेंगे कि आतंकवाद के नाम पर वोट की राजनीति अब नहीं चलेगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब जरुरत है मुसलमानों को अपने अधिकार के लिए जागने की और मुल्क को बचाने की। सांसद गुलाम रसूल बलियावीन सीतामढ़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसका आयोजन कौमी इत्तेहाद मोर्चा के द्वारा किया गया था। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद गुलाम रसूल वलियावी हैं। इसका मकसद है आतंकवाद हटाओ, मुल्क बचाओ।