बिहार में पत्रकारों के मौत का सिलसिला जारी है| मई में हुए पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार फिर “कलम के सिपाही” की हत्या का मामला सामने आ गया है। अब यह मामला बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां पर कुछ अंजान लोगो ने अचानक पत्रकार धर्मेद्र सिंह पर गोली चला दी, बताया जा रहा है कि वह सुबह अमरातालाब क्षेत्र स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, उसी समय पत्रकार धर्मेद्र सिंह की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कुछ स्थानीय लोग उन्हें सदर हस्पताल ले गए, वहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या में अवैध खनन माफियाओं का हाथ हो सकता है।