लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलायें हुई की परेशान

2
394

मुंबई: पहले फसाया, फिर रुलाया और अब आलम यह है, कि एक बार पैसे निकाला और उंगली पर स्याही का निशान लगा कर कह दिया ये दाग अच्छे हैं, ये मुश्किलें कम होनें का नाम ही नहीँ ले रहीं हैं, एटीएम में भीड़ बढ़ती ही जा रही है, सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों से बात करने राहुल गाँधी जब मुंबई पहुँचे तो लोगों ने उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराते हुए बोले तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा। आपको यह बता दें कि मुंबई की भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे,राहुल गांधी। उन्होंने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लाइनों में लगे लोगों की मदद के लिए यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए, केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं और काले धन वालों पर कोई असर नहीं पड़ा है, राहुल गाँधी ने कुछ बातें कही…….. नोटबंदी के कारण आम लोगों की रोजी-रोटी छिन गई।
-आम लोगों की जेब से पैसे निकलवाए जा रहे हैं और कॉरपोरेट लोगों को लोन दिए जा रहे हैं।
-नरेंद्र मोदी जी 10-15 उद्योगपतियों को आम लोगों का पैसा दे देंगे।
-किसान त्रस्त है, मजदूर त्रस्त है, छोटा दुकानदार त्रस्त हैं।
-आप सब खड़े रहो एक इंच पीछे नहीं हटना है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को।
-मोदीजी कभी हंसते हैं तो कभी रोते हैं लेकिन इससे देश का भला नहीं हो रहा।

2 COMMENTS

  1. राहुल जी भी कौन कौन त्रस्त है ये तो बोलने की जरूरत नहीं है दिखाई दे रहा है और महसूस हो रहा है ।

LEAVE A REPLY