ये है ‘ठोको’ से ‘खटैक’ की राजनीति का असर

0
391

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा को हजम नही हो पा रहा है तभी तो बीजेपी नेताओं ने उन्हें कपूत कह डाला| पूर्व क्रिकेटर तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब चुनाव से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया, उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की मौजूदगी में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में सत्तासीन शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी गठबंधन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी सारी पोल वह जनता के सामने खोलेंगे, और अब पंजाब को बचाने के लिए कांग्रेस को ही आना होगा| साथ ही उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में ही अपने पिता और दादा को याद करते हुए कहा,कि मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, और कांग्रेस में शामिल होने मेरे लिए घर वापसी है, जैसा है |

LEAVE A REPLY