मोसुल में आईएस को हराने के बाद फ्रांस सक्रिय रूप से इसके पुनर्निमाण के प्रयासों में भाग लेगा …………… ओलांद

0
311

बगदाद: सोमवार को  फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में इराक को समर्थन जारी रखने और नष्ट हुए शहरों के पुनर्निर्माण में मदद करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। ओलांद ने इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि, “इराक की मेरी यात्रा मोसुल की आजादी अभियान को लेकर फ्रांस के समर्थन और एकजुटता को व्यक्त करने के लिए है.” वहीं ओलांद ने बताया. “मोसुल में आईएस को हराने के बाद फ्रांस सक्रिय रूप से इसके पुनर्निमाण के प्रयासों में भाग लेगा.” अगर फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, लगभग 60 फ्रांसीसी सैनिक इराक के मोसुल में आईएस आतंकवादियों से लड़ रहे हैं, जबकि सैकड़ों इराक के अन्य भागों और सीरिया में लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY