मुख्य सचिव

0
100

पत्र सूचना शाखा
*(मुख्य सचिव मीडिया कैम्प)*
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0

*मुख्य सचिव ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की*

*दिनांक: 02 जून, 2023*

*लखनऊ:* मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी बनायी जा रही है। भारत सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमली आईडी से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि प्रदेश का कोई भी परिवार शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.61 करोड़ परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी। जबकि ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, वह पोर्टल https:\\familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री हरि ओम, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, सचिव नगर विकास श्री रंजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
———-

LEAVE A REPLY