बेनामी जायदाद रखने वालों पर भी हो कार्यवाही

0
400

पटना: नोटों पर अचानक लगाम लगाने पर सहमति जताने वालें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेताओ से कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऐसे शेर की सवारी कर रहे हैं, जो उनके गठबंधनों को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन उनके इस कदम के पक्ष में ज़ोरदार समर्थन है, और हमें उस समर्थन का सम्मान करना चाहिए” हालाकिं नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह यह कहा था कि विमुद्रीकरण को लेकर उनका समर्थन मोदी जी के साथ है, लेकिन पार्टी के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण भारत के लोगों को हो रही दिक्कतों के प्रति चिंतित भी हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा, प्रधानमंत्री से इस बात का आग्रह करते रहेंगे कि बेनामी जायदाद रखने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करवायी जाये ।

LEAVE A REPLY