बिजली

0
117

[5/22, 9:56 PM] +91 94523 73679: आज ले सा सि स गोमती के हुसैनगंज राजभवन अमीनाबाद अ प ट्र।न से स सेकंड के समेसी कानपुर रोड के आसाराम फीडर ट्रांसपोर्ट नगर रकाबगंज अंबरगंज आदि में हाईलाइन लॉस फीडर पर मास रे ड का अभियान चलाया गया जिसमें 1004 संयोजन चेक किए गए तथा बकाए पर 340 संयोजन विच्छेदन भी किए गए जिससे रुपया 42.81 लाख की राजस्व वसूली हुई इसी क्रम में राजभवन के नरई क्षेत्र में एक स्टोर रीडिंग 8282 के डब्ल्यू एच की पाई गई धारा 135 के अंतर्गत 37 एफआईआर भी दर्ज कराई गई एवं लगभग 36 क्षतिग्रस्त केबल को बदलने का कार्य भी प्राथमिकता पर किया गया इस प्रकार 30.50 लाख की राजस्व वसूली हुई इसी क्रम में लगभग 70 मीटर को परिसर के बाहर स्थापित किया गया
[5/22, 9:56 PM] +91 94523 73679: आज दिनांक 22 मई 2023 को प्रबंध निदेशक मध्यांचल द्वारा फैजुल्लागंज के उप केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां विगत शुक्रवार एवं शनिवार से विद्युत आपूर्ति पर परिवर्तक की एबीसी केबल के जल जाने से बाधित हो रही थी इसकी मुख्य वजह लंबी दूरी की l टी लाइन तथा जर्जर तथा कम क्षमता की ए बी सी केबल को बताया गया जिस पर अधिशासी अभियंता सीतापुर रोड द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एबीसी केबल डालकर नई लाइन बनवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया गया है इस निरीक्षण में प्रबंध निदेशक महोदय ने अधिकारियों को रात्रि में सजग रहने नाइट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए तथा अगले दिन लोड बैलेंस करने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही प्रबंध निदेशक महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि नए संयोजन के लिए जहां इंफ्रा उपलब्ध नहीं है विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सूचित करें तथा तत्काल एलटी केबल के कार्य एवं 11kv के कार्य भी रिवैंप में करवा दें जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रह सके तथा लोड की समस्या का समाधान हो सके

LEAVE A REPLY