बलिया में मानवश्रृंखला

0
546

बलिया : बलिया जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 35 किमी लंबी मानवश्रृंखला बनाई गई ! मानवश्रृंखला में तकरीबन एक लाख लोंगो ने हिसा लेकर जनपद में इतिहास कायम कर दिया ! बलिया शहर के कुँवर सिंह चौराहे से लेकर सिकंदरपुर तक 35 किमी लंबी मानवश्रृंखला में स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं के साथ साथ कई विभागों के हज़ारों लोंगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की कसमे खाई ! मानवश्रृंखला को लेकर बच्चों में ख़ासा उत्साह देखा गया, कड़ाके की ठण्ड में भी देश के नौनिहालों के कदम नहीं डिगे और हाथों में वोट की एहमियत समझाती तख्तियां सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही ! मानवश्रृंखला की शरुआत जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने फीता काट कर किया, इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए राकेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे ! मानवश्रृंखला के समापन समारोह में जिलाधिकारी ने रंगोली , स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार भी दिया !

LEAVE A REPLY