पहली सरकार है जिसने अर्थव्यवस्था के पहियों में गोली मार दी है – अरविंद केजरीवाल

0
381

अमृतसर:8 नवम्बर के बाद से ही केंद्र सरकार से खफ़ा रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए साल में अपने संबोधन में देश से माफी मांगनी चाहिए, केजरवाल ने मोदी सरकार से रोलबैक करने की मांग की है|

केजरीवाल बोले कि यह पहली सरकार है, जिसने अर्थव्यवस्था के पहियों में गोली मार दी है, पंजाब के अमृतसर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोल दिया|

उन्होंने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए हमला करते हुए नजर आये, केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन ने चाचा-भतीजा की परंपरा निभाते हुए विक्रम मजीठिया को कथित नशाखोरी के मामलों में सीबीआई जांच से बचाया|

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब प्रचार के दौरान बीजेपी पर वार करते हुए बोले कि प्राधानमंत्री ने पूरे 8 लाख करोड़ का घोटाला किया है, उन्होंने कहा कि 8 लाख करोड़ का घोटाला है| केजरीवाल अपने तीखे तेवर के साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते दिखे|

LEAVE A REPLY