नई दिल्लीः सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमन्त्री जी ने नरेंद्र मोदी के ऐप बनाया है, लेकिन उनका ऐप तो खतरे में नजर आ रहा है| खबरों के अनुसार मुंबई के 22 साल के डेवलपर जावेद खत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी के ऐप में सुरक्षा संबंधी समस्याएं पाई हैं। इस मामले की रिपोर्ट करना चाहूंगा।’ अब इस बात को आप किस तरह से देखेंगे जहां एक तरफ मोदी जी इस ऐप के जरिए लोगों की समस्याओं का निपटारा करने की बात कह रहे हैं, वहीं नरेंद्र मोदी ऐप की सुरक्षा ही खतरे में आ गई है| जावेद ने बताया कि नरेंद्र मोदी ऐप की सुरक्षा ऐसी नहीं है कि 5 से 10 करोड़ यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि इस ऐप को हैक करने की उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। वे सिर्फ ऐप को मैनेज करने वाले लोगों को एप्लिकेशन की कमी के बारे में बताना चाहते थे। तथा यह भी बताया कि इस ऐप में कई कमियां हैं जिसे दूर करना जरूरी है, लेकिन उनकी इस बात का किसी ने कोई भी जवाब नहीं दिया है|