जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में डीवीसी पुस्तकालय के सामने एक निजी क्लीनिक में उपचार करा रहे 11 वी के छात्र को दवा की हैवी डोज देने बाद छात्र को झाँसी रिफर करने के दौरान किशोर की मौत हो गई| उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि डाo देवेंद्र कुमार द्वारा हैवीडोज दवा देने की वजह से उनके मरीज की मौत हुई है। इसके लिए डाक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाये।
मामला जालौन के उरई स्थित मोहल्ला रामनगर निवासी राकेश के पुत्र अजब सिंह का है| जहां पर डाo देवेंद्र कुमार के क्लीनिक में दो दिन से इलाज चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। लड़के की मौत होते ही उसके पिता राकेश अचेत होकर गिर पड़ा जिसके बाद सभी परिजन भड़क गये और उन्होंने अस्पताल में बखेड़ा खड़ा करते हुए डाo. देवेंद्र का घेराव कर लिया।
हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी| फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है|