डीजल वाहनों पर लगा बैन

0
386

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने आज बताया कि अब वह 10 साल पुराने डीजल वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुपालन में दिल्ली सरकार ने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द कर रही है, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने वर्धमान कौशिक बनाम भारत संघ के मामले में 18 जुलाई 2016 को और 20 जुलाई 2016 को अपने आदेशों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वे वाहन, जो खासकर निजी स्वामित्व वाले हैं, जिनका रखरखाव बहुत अच्छी तरह किया गया है, उनका पंजीकरण निरस्त करना राष्ट्रीय अपव्यय होगा, आयु के आधार पर वाहनों को हटाने से उन स्वामियों के लिए आर्थिक संकट होगा, परन्तु जिनका जीवनयापन इन्हीं वाहनों पर निर्भर है, अधिकरण के आदेश के चलते संभावित ग्राहकों के लिए डीजल कार खरीदने पर रोक होगी।

LEAVE A REPLY