चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता हैं…… पीएम मोदी

0
514

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 18 साल पूरे करने वालों से आज बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कराने तथा मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि ‘‘चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है|

उन्होंने ट्विट करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा हम चुनाव आयोग को शुभेक्षा देते हैं और हमारे लोकतंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हैं| उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं, वह लोगों की इच्छाएं जाहिर करते हैं, जो लोकतंत्र में सर्वोपरि हैं, देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें|

LEAVE A REPLY