गेस्ट टीचरों की मांग …दिल्ली सरकार ने की पूरी

0
326

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के गेस्ट टीचरों की मांग को बृहस्पतिवार कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया और अब दिल्ली के गेस्ट टीचरों की सैलरी 20 हजार की जगह 32 हजार होने का ऐलान कर दिया| आपको बता दें कि दिल्ली के टीचर इस बात को लेकर काफी लम्बे समय से परेशान थे|
लेकिन उनकी यह मांगे अभी तक पूरी नही हो पा रहीं थी | दिल्ली सरकार ने उनके इस फैसलें का समर्थन करते हुए उनकी मांग को पूरा कर दिया है |

LEAVE A REPLY