क्यूबा क्रांति के कमांडर का निधन

0
326

नई दिल्लीः क्यूबा के महान क्रांतिकारी और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रों का 90 वर्ष की उम्र में राजधानी हवाना में निधन हो गया।  शीतयुद्ध के दौरान सोवियत सेना के खिलाफ अपनी सीमा में मिसाइल तैनात करने  को मंजूरी देने की  वजह से वह पूरी दुनिया में चर्चित हुए थे। साल 1976 में वे राज्य परिषद तथा मंत्रीपरिषद के अध्यक्ष (राष्ट्रपति ) बनें । और क्यूबा के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ का पद अपने पास ही रखा| साथ ही साथ उन्हें तानाशाह के रूप में भी जाना जाता है। उनके स्वास्थ्य को लेकर बताया गया था कि वह हाल के वर्षों में आंत की बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन उनकी सेहत के बारे में आधिकारिक तौर पर गोपनीयता रखी जा रही थी।

LEAVE A REPLY