गाजीपुर। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपने अपने तरीके से जागरूकता अभियान चला रहा हैं।
सैदपुर ब्लाक के सिधौना निवासी बुजुर्ग हरिराम सिंह ने अपने पौत्री की शादी के निमंत्रण पत्र पर मतदान की अपील कर समाज को एक सार्थक संदेश दिया हैं।हरिराम सिंह ने कहा कि एक सुयोग्य वर का चयन कर जिस तरह कन्यादान किया जाता है उसी प्रकार योग्य प्रत्याशी का चयन कर आपलोग मतदान अवश्य करिये।
इंजी.बृजराज सिंह का कहना हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य देश के बिभिन्न शहरों में रहते हैं पर चुनाव के समय वोट देने के लिए सभी लोग परिवार सहित अपने गांव सिधौना जरूर आते हैं। हमलोग अपने नेता का चयन करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।पिछले पचास सालों से ग्राम पंचायत, विधानसभा, लोकसभा या क्षेत्र पंचायत का कोई भी चुनाव हो मेरा परिवार शत प्रतिशत मतदान करता हैं और अपने पुत्री अंशु के निमंत्रण कार्ड के माध्यम से भी मैं लोगो से मतदान जरूर करने का आग्रह कर रहा हूँ।जिस प्रकार वर और बधू के उज्ज्वल भविष्य के लिए कन्यादान जरूरी हैं उसी प्रकार देश और जनता के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान जरूरी हैं।
-Team DON