अब जमा करें या तब ……सवाल क्यों ?

0
380

नई दिल्लीः नोतबंदी के फैसले पर सरकार के नियम परिवर्तन करने से जनता काफी परेशान नजर आ रहीं है| बस यहीं सवाल कर रहीं है कि आखिर जब हमें 30 दिसम्बर तक पैसे जमा करने है तो बैंक कर्मचारी सवाल क्यों करते हैं| मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान से जनता भ्रम में पड़ गई है, वित्तमंत्री ने यह बयान दिया था कि पहली बार नोट जमा करवाने पर कोई सवाल नहीं होगा वहीं आरबीआई की चिट्ठी में कहा गया कि 500 और हजार रुपये के पुराने नोट यदि 5000 रुपये से ज्यादा होंगे तो पूछा जाएगा कि अब तक पैसे जमा क्यों नहीं करवाए, जबकि 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा करवा सकते हैं, लेकिन अब रोज नित-नए नियम ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं| और नतीजा यह हो रहा है कि वह अपना गुस्सा बैंकों के फॉर्म पर जाहिर किया जा रहा है |
इस पर स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव ने फेसबुक पर बैंक फॉर्म में अपनी प्रतिक्रिया को शेयर किया और कहा कि जब 8 नवंबर 2016 से आज तक मैंनें कोई कैश अपने अकाउंट में जमा नहीं करवाया है, मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि मैं इसके लिए विशेष स्पष्टीकरण क्यों दूं, उन्होंने कहा कि आमतौर पर मैं क़तार ख़त्म होने का इंतज़ार करना पसंद करता हूं, प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और आरबीआई ने मुझे आश्वासन दिया था कि बैंकों की ओर भागने की ज़रूरत नहीं है, डिपॉजिट के लिए मेरे पास 30 दिसंबर तक का समय रहेगा, मैंनें उनका भरोसा किया|
योगेंद्र यादव ने कहा कि मेरी चिंता इस बात से नहीं है कि ऐसे फ़रमान की वजह से मेरे जैसे कई लोगों को थोड़ी असुविधा हुई, यह तो छोटी बात है, असल सवाल है वित्तीय और बैंकिंग संस्थाओं की वैधता और विश्वसनीयता का सरकार आज एक वादा करती है, कल उसे वापस ले लेती है। हमें याद रखना चाहिए कि करेंसी काग़ज़ का एक टुकड़ा मात्र है और इसलिए चलता है क्योंकि लोग उसमें विश्वास करते हैं। जिस दिन यह विश्वास ख़त्म हो जाएगा, करेंसी का कोई मूल्य नहीं होगा, दुर्भाग्य की बात है कि हमारी सरकार इस बात को नहीं समझ पा रही है| इस पर पेसे से टीचर एक और व्यक्ति ने यह सवाल उठाया है कि जब मैं बैंक में नोट जमा करवाने गया तो मुझसे पूछा गया कि अब तक पैसे जमा क्यों नहीं करवाए तो उन्होंने सीधा सा जवाब दिया कि मुझे लगा आखिरी दिनों में करवाऊंगा क्योंकि बैंकों में काफी भीड़ थी, मैं भीड़ में खड़ा नहीं होना चाहता, लेकिन रोज आ रहे नियम मुझे परेशान कर रहे हैं, इसलिए आज मैं सारे पैसों को जमा करवाने आ गया| इसी तरह के कई लोगों से सवाल किये जिससे लोग सरकार की परिवर्तन नीति से काफी नाराज दिख रहे है|

LEAVE A REPLY