शिव कृपाल मिश्र
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की करारी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मजलिसे उलेमा हिंद के महासचिव इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने अपने जारी बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद खुशी इस बात की है के जलिम सरकार का अंत हो गया है।मौलाना ने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि हम किसी राजनीतिक दल को जिता सकते हैं मगर हमने हमेशा यह जरूर कहा की हमारी राजनीतिक एकता किसी को भी हराने में अहम् योगदान अदा कर सकती है। इस विधानसभा चुनाव में कौम की राजनीतिक एकता ने अत्याचारी और जालिम सरकार के अंत में अहम् योगदान अदा किया है ।मौलाना ने कहा कि जो लोग ’यौमए बद्दुआ ’का मजाक उड़ाते थे |आज उनका मजाक बनाया जा रहा है ,जो लौग अल्लाह की बारगाह में रोने वालों पर हंसते हैं वे एक दिन खुद रोते हैं और समाज के लिए दब्बरत बन जाते हैं ,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की करारी हार हर किसी के लिए इबारत है । मौलाना ने कहा कि जालिम को सजा जरूर मिलती है यह अल्लाह का वादा है । उत्तर प्रदेश में अत्याचारियों को ऐसी सजा मिली है जिसे वह कभी भूल नहीं पाएँगे ,मौलाना ने कहा कि हमारी मांग आज भी वही है जो कल थी कि हमारे अधिकार हमें दिए जाएं। हम किसी भी सरकार से कुछ नहीं मांगते केवल अपना हक मांगते हैं।