हाथी बबुआ को सपने में परेशान कर रहे हैं………..मायावती

0
818

लखनऊ: मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर आज जमकर विपक्ष पर हमला बोलती हुई नजर आयी, उन्होंने सपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सपा मुख‌िया और उनके बबुआ के परिवार की तरक्की सब बाबा साहब की देन है। उन्होंने  मुलायम परिवार को एहसान फरामोश बताया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं क‌ि बसपा के लगवाए हाथी जो बैठे थे वो बैठे हैं और जो खड़े थे वो खड़े हैं, ऐसी बचकानी बात एक बबुआ ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बार बार हाथी की बात कर रहा है, वह वाकई में एक बच्चा ही हो सकता है| इस मौके पर बसपा के सभी समर्थकों ने बाबा साहब ज‌िंदाबाद तथा बहन जी आप संघर्ष करो…. के नारे भी लगाये ।

LEAVE A REPLY