सपा परिवार में मुलाकातों का शिलशिला जारी………..

0
554

लखनऊ: जहां चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है वही मंगलवार को तीन घंटे चली मीटिंग में बात ना बनने की वजह से आज सुबह आजम खां मिलने पहुचें, जहां वह यहीं कोशिश करेंगे कि आपस का जो भी विवाद हुआ है|उसे दूर किया जा सके, बताया जा रहा है कि आजम खां के साथ ओम प्रकाश, नारद राय और शिवपाल भी मुलायम के आवास पहुंच चुके हैं| आपको बता दें कि मंगलवार रात को ही आजम खां ने कहा था कि सुलह के लिए किसी के भी हाथ-पैर जोडनें के लिए तैयार हैं| उन्होने बताया कि जहां नाक झुकाना हो झुका लेंगे और खुशामद करना हो वो भी कर लेंगे| आजम खां ने मुलायम सिंह से हुई बातचीत पर बताया कि मेरी नेता जी से बात हुई थी वह बहुत ही पॉजिटिव और नरम हैं|वह किसी भी हाल में चीजों को सुधारनें की कोशिश कर रहे हैं|

LEAVE A REPLY