सपा और कांग्रेस के महागठबंधन की बात फाइनल

0
522

लखनऊ: यूपी चुनाव को देखते हुए अखिलेश सरकार ने अपना एहम फैसला ले लिया है और उसी के साथ उन्होंने कांग्रेस को 90 सीटें देने को भी तैयार हो गयी है, हालांकि, कांग्रेस अपने लिए 100 से अधिक सीटें मांग रही है|

अखिलेश खुद इस ग्रांड एलायंस का स्वरूप तैयार कर रहे हैं| यूपी में बीजेपी के खिलाफ बनने वाला ये गठबंधन अजीत सिंह की अगुवाई वाले आरएलडी के बिना भी हो सकता है| सूत्रों कि मानें तो अभी आरएलडी और सपा में बातचीत भी शुरू नहीं हुई है, सपा की नजर मुस्लिम वोटों पर हैं और पश्चिमी यूपी में हाल के दिनों में जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़े तनाव के बीच सपा अभी आरएलडी से बचने की कोशिश कर रही है, हालांकि, कई अन्य दलों के साथ भी बातचीत जारी है|

LEAVE A REPLY