लखनऊ में कोहरे का असर

0
838

लखनऊ: राजधानी लखनऊ का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा| आज कल शाम होते ही मौसम ऐसे बदल जाता है जैसे कि हम रोज शिमला की गलियों में घूम रहे हों| सर्दी शुरू ही हुई है कि ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, हम धूप में बैठनें का इंतज़ार करते ही रहते कि शाम आ जाती है पता ही नहीं चलता|
गुरुवार को लगातार चौथे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। यह 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया| मौसम विज्ञानिक की मानें तो कोहरे की घनी चादर सूर्य की रोशनी को आने से रोक रही है। और यही वजह है कि गलन भरी ठंड बरकरार है। आने वाले दिनों में ऐसी ही ठंड रहेगी ऐसा विज्ञानिकों का कहना है|

LEAVE A REPLY