लंका चौराहे पर छात्रो और दुकानदारों में जमकर मारपीट , पथराव से कई घायल

0
555

    वाराणसी से राजीव पाण्डेय  की रिपोर्ट –

लंका चौराहे के निकट एक चाय की दुकान पर शनिवार की शाम चाय पीने के विवाद में बीएचयू के छात्रों और स्थानीय युवको में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर हाकी राड के इस्तेमाल और पेट्राल बम फेकने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। और देखते ही देखते क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गयी। मारपीट में एक सिपाही के साथ दर्जनो राहगीर भी चोटिल हो गये। चुनाव ड्यूटी में पुलिस कर्मियो के लगने के कारण उपद्रवी तत्वो ने काफी देर तक हंगामा किया। तब कही जाकर फोर्स मौके पर पहुंची।
आज शाम लगभग सात बजे बीएचयू के कुछ छात्र लंका चौराहे पर स्थित खादिम शोरूम के निकट स्थित ठेले पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पैसे के विवाद में उनकी दुकानदार से बहस हो गयी। इस पर मौजूद स्थानीय युवको ने भी छात्रो का विरोध किया तो सभी वहां से चले गये। फिर लामबन्द होकर दर्जनो की संख्या में वहां पहुंचे और चाय वाले का ठेला पलट कर आसपास मौजूद दुकानदारो का भी मारना शुरू कर दिया। यह देख वहां दुकान लगाने वाले खटिक समुदाय के दुकानदार और युवा भी लामबन्द होकर लाठी डंडे से लैश होकर छात्रो को मारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनो पक्षो ने एक दुसरे पर पथराव कर पेट्रोल बम भी फैंक दिया। जिसकी चपेट में लंका थाने में तैनात सिपाही वीरेन्द्र पांडेय भी आ गये। मारपीट और पथराव से कई राहगीर भी घायल हो गये। थाने में फोर्स की कमी के चलते उपद्रवी युवको ने जमकर हंगामा काटा। और संख्या में कम पुलिस फोर्स मूकदर्शक बनी रही। सूचना पाने पर अफसर भी मौके पर पहुंचे और तनाव देख वहां फोर्स का गश्त बढ़ा दिया।

LEAVE A REPLY