यूपी की जनता का मन टटोलने में जुटी बीजेपी

0
587

 चुनाव में हार की डर सताने से तथा यूपी की जनता के मन में क्या चल रहा है इस बात को जानने के लिए यूपी बीजेपी ने कई शहरों में लेटर बॉक्स लगाए हैं, जिसके द्वारा वह लोगों की राय जानना चाहती है| इसमें लोग लेटर डालकर अपनी मन की बात पीएम तक पंहुचा सकते हैं| चुनाव आने वाले हैं और कहीं न कहीं 50 दिन भी पूरे होने को हैं|
नोटबंदी से नाराज जनता का गुस्सा भी बढ़ साकता है, कहीं आने वाले चुनाव में लेने के देने ना पड़ जाये इन सब को देखते हुए भाजपा सरकार ने यह कदम उठाया है| गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में हो सकते हैं, और अगर इसके बाद भी लोगों की दिक्कतें दूर नहीं होती हैं तो जनता में आक्रोश पैदा होना लाजमी है| और केंद्र सरकार का यह कदम जनता की मुश्किलों को जानते के लिए बेहतर शाबित हो सकता है यह मामना है बीजेपी के नेताओं का जिसे वह दूर करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY