भाजपा ने ब्राह्मण समाज के लोगो को भी चुनाव अभियान में किया आवाहन

0
915

अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा ने मेरठ कंट्रीज होटल से सुनील भराला नेता बीजेपी को अपनी गाड़ी में बिठा करके हैली पैड पर लगभग 20 मिनट तक पश्चिमी उ.प्र. की विधानसभा सिटो पर चर्चा की | श्री शाह ने सुनील भराला को प्रदेश के चुनावी दौरे पर निकलने का निर्देश दिया और कहा की झुग्गी झोपडी बस्ती, दलित गरीब और ब्राह्मण महाकुंभ में लगभग 20-25 विधान सभा क्षेत्रों से आये ब्राह्मण समाज के लोगो को भी चुनाव अभियान में जुटने के लिये आवाहन करिये |श्री भराला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशो को मानते हुए अपने कार्यकर्ताओ को चुनाव अभियान में जुटने के लिये अनुरोध किया और कहा की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गुंडों की सरकार को हटाना है | जिसमें गो हत्या युद्ध स्तर पर होती हो, हाईवे पर सामूहिक बलात्कार होता हो और बलात्कार होने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकार में बैठे कबीना मंत्री आज़म खान जैसे लोग बहन बेटियों को चिडाने का काम करते है ऐसी सरकार को उखाड़ना है |

LEAVE A REPLY