21 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं के साथ नरेंद्र मोदी

0
494

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में पूरी तैयारी के साथ हमला बोलते दिखे| गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां उन्होंने संस्कृति महोत्सव में शिरकत भी किया । जिसमें उन्होंने कहा कि कला का सम्मान होते रहना चाहिए। कला इंसान को रोबोट बनने से बचाती है। साथ ही मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ा विपक्ष पर हमला करने का, उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना ही उन पर कटाक्ष शुरू कर दिया उन्होंने कहा कि वे आजकल भाषण सीख रहे हैं,वह बोलना शुरू किए तो भूकंप की संभावना खत्म हो गई। एक युवा नेता हैं। अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे उन्होंने भाषण सीखा है, मेरी खुशी का कोई पार नहीं है। 2009 तक पता ही चलता था कि इस पैकेट के अंदर क्या है। अब पता चल रहा है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पर भी तंज कसते नजर आये उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह 1970 से देश की अर्थव्यवस्था की कोर टीम के सदस्य रहे हैं। वह ऐसा कैसे कह सकते हैं कि जिस देश में 50 फीसदी जनता गरीब है, वहां टेक्नॉलजी की बात कैसे हो सकती है।वह मुझे बताएं कि अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरा। वे पूर्व प्रधानमंत्री हैं और हम उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं।
साथ ही मोदी ने बताया कि मैं वाराणसी में 21 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करने आया हूं। अब लोगों को दूसरी जगह जाकर इलाज करने के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा, उसमे अधिकतर मरीज उत्तर भारत के रहने वाले होते थे, उनके लिए राष्ट्रीय स्तर का कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट का देखभाल सरकार द्वारा होगी तथा यूपी, बिहार और झारखंड को फायदा होगा, तथा गरीब लोगों के लिए सस्ती दवा उपलब्ध करवाई जाएगी|

LEAVE A REPLY