पहले वादा करें राममंदिर बनेगा, तभी देंगे वोट

0
552

अयोध्या: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में साधु-महंत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन तभी देंगे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा करें| मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ‘महंत’ और ‘साधु’ भगवान राम को मानते हैं और उनकी एकमात्र इच्छा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो| आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि, “नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता संभाले जाने पर हमने उम्मीद की थी कि अब मंदिर बन जाएगा.” दास ने कहा, “मोदी को अयोध्या आना चाहिए, हमें गारंटी देनी चाहिए और यह घोषणा करनी चाहिए कि वह अपने कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण करवा देंगे.”

LEAVE A REPLY