लखनऊ: मुझसे शुरू हुई मुझपे ही खत्म हो…….. कुछ ऐसा ही सोचना आज कल अखिलेश सरकार का है, उनका मानना है कि जनता उसी का साथ देगी जिसने काम करके दिखाया है, उन्होंने कहा कि एक बार फिर जनता उन्हें यूपी के मुख्य मंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि ”जब चुनावी तारीख आ जाएं तो समझ लो ‘लड़ाई’ शुरू हो गई और मैं चाहता हूं कि प्रदेश की जनता एक बार फिर काम करने वालों को वोट दें” हालांकि सुलह की संभावना को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधा कोई जवाब नहीं दिया । मुख्यमंत्री अखिलेश मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘कम से कम विरोधी पार्टी के लोग अपना काम तो बताएं. लोकतंत्र में कम से कम आकलन होता है और अगर जनता आकलन करेगी तो समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में पहुंचाने का काम करेगी’। फिलहाल पार्टी और समझौते पर उन्होंने कुछ साफ साफ नहीं कहा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘आज प्रदेश में सबसे ज्यादा काम समाजवादियों ने किया है| लोगों ने काफी संघर्ष कर समाजवादी विचारधारा को यहां तक पहुंचाया है, मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा, तथा मेरे काम और नेताजी का आशीर्वाद इस प्रदेश में परिवर्तन लाएंगे’ ।