नाले से निकले 500 और 1000 के नोट

0
582

लखनऊ: पुराने नोट चलन से बाहर क्या हुए कि वह तो नदी, नालों में नजर आने लगे हैं|
लखनऊ के बादशाहनगर इलाके में कुकरैल नाले में पुराने 100 और 500 के नोट बहते नजर आये|  सूचना मिलने पर भगदड़ मच गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई| बच्चे और बड़े मौके का फायदा उठाने के ल‌िए नाले में कूद गए और नोट निकालने में जुट गए| बच्चों को नोट बीनता देख एक स्थानीय युवक ने नाले में छलांग लगा दी |

LEAVE A REPLY