कानपुर: कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड से परिवर्तन रैली में अपना जमखम दिखाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों को घेरा और जमकर हमला किया | भारत आज भाग्यशाली है क्योंकि यहां की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम है, जो देश युवा हो, वो अपनी ताकत से दुनिया को अपना दम दिखा सकता है|
लेकिन यह तभी संभव है जब उस युवा के हाथों में कुशलता हो, इसलिए देश भर में स्किल डेवलपमेंट की शुरुआत हुई| उन्होंने कहा हम देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं… हमारा एजेंडा, भ्रष्टाचार, काला धन बंद करने का है| विपक्ष का इरादा देश की संसद को बंद करने का है| राष्ट्रपति के आह्वान के बावजूद चर्चा नहीं हुई, विपक्ष लगातार चर्चा से भाग रहा है, राजनैतिक स्वार्थ के लिए विपक्ष ने हंगामा किया है| साथ ही उन्होंने कहा कि देश के दो टुकड़े हो गये हैं एक तरफ वो लोग हैं जो काला धन पर संसद बंद कर रहे हैं और दूसरी तरफ देश के ईमानदार लोग हैं| पीएम ने कहा कि यूपी के पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी हो रही है, सत्ता में बैठे लोग गुंडागर्दी को शह दे रहे हैं और अब हम ऐसा नहीं होने देंगे|