झुग्गी मुक्त होगा यूपी जब बनेगी भाजपा सरकारः सुनील भराला
लखनऊ 17 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की सरोजनीनगर विधानसभा की प्रत्याशी
स्वाती सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ
के राष्ट्रीय संयोजक सुनील भराला। श्री भराला सरोजनीनगर विधानसभा के
केन्द्रीय कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि भाजपा की केन्द्र
सरकार ने 2022 तक झुग्गी मुक्त भारत करने का भरोसा दिया है। मोदी सरकार
ने गांव शहर जहां भी झुग्गी बस्तियों में किसी भी वर्ग के श्रमिक का काम
करने वाले हैं उनके लिये प्रतिदिन 350 रू. न्यूनतम वेतन देने का निर्णय
लिया है। जिन गरीब परिवारों के घरों पर छत नही है उनको रु. 120000 देने
का निर्णय किया है। श्री भराला ने भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते
हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर छत विहीन गरीब
परिवारों को रु. 280000 दिया जायेगा। हमने उन छात्राओं की सुरक्षा के
लिये जो कि विद्यालय, कोचिंग या कही नौकरी करने निकलती है, ‘‘एंटी रोमियो
दल’’ बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में व्यापक रूप से छात्राओं के साथ
घटनायें होती है और उनको एक वर्ग विशेष के लोग अभियान के रूप में
क्रियान्वित करते हैं।
श्री भराला ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि
अखिलेश ने सड़के और हाइवे तो जरूर बनवाये लेकिन उन्हीं हाइवे पर गुण्डे
खड़े कर दिये बलात्कार करने के लिये। इसका उदाहरण है माँ बेटी के साथ हुआ
सामूहिक बलात्कार हाइवे पर। उसके बाद कुछ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ
भी भराला ने बरिगवां स्थिति झुग्गियों एवं मलिन बस्तियों में जनसम्पर्क
कर स्वाती सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की और गरीबों को उनके
उज्जवल भविष्य का आश्वासन दिया।