जालौन में पुलिस ने पकड़ी एमपी की शराब…….

0
494

जालौन: जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत ग्राम पहाड़गांव रोड परैथा के आसपास एक व्‍यकित एमपी की शराब लिये हुए था, जिसे पुलिस ने कल 1 जनवरी को गिरफतार कर लिया है। यूपी 100 पर पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि एक व्‍यक्ति एमपी की शराब लिये हुये है।
पुलिस की यूपी 100 की गाड़ी ने बिना देरी किये हुये बताये गये स्‍थान पर पहुंची। जहॉ पर पुलिस ने एक व्‍यक्ति को एमपी की दो पेटी लगभग 120 र्क्‍वाटर शराब बरामद कर ली है। पकड़े गये व्‍यक्ति ने अपना नाम राजेन्‍द्र बताया तथा उसने पुलिस को बताया कि वह यह कार्य घमूरी के ठेकेदार जितेन्‍द्र शिवहरे के कहने पर करता है। वह उनके यहॉ सैल्‍समेन है और वही यह कार्य कराते हैं तथा एमपी की यह शराब वहीं उसे उपलब्‍ध कराते हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY