ग्रामीणों को बताया गया मतदान का अधिकार

0
592

नोएडा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में आने वाले सभी गांव बख्तावारपुर, रायपुर, सुन्तानपुर, बाजीतपुर, अशगरपुर आदि सभी गावों का सीओ डॉ गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में कोतवाल सतीशचन्द्र व चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकला तथा लोगों को मतदान की अहमियत से भी रूबरू कराया तथा सभी ग्रामीणों को शांतिपूर्ण व निर्भयपूर्ण मतदान करने की अपील की |

LEAVE A REPLY