बरेली: बरेली पुलिस ने आज कार चोर गैंग का पर्दाफाश किया, पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 6 कारें बरामद की गयीं, इसके अलावा इन अभियुक्तों के पास से इंजिन नंबर चेसिस नंबर बदलने के उपकरणों के अलावा फर्जी आरसी भी बरामद की गई है।
पुलिस ने आज कार चोर गिरोह का पर्दाफास किया इन चोरों के पास से 6 कारें बरामद की गई हैं जिनमे 2 स्विफ्ट डिज़ायर ,1 इंनोवा, 1 स्कार्पियो, 2 बुलेरो चोरी की गाड़िया है। ये सातिर चोर गाड़ियों को चुराकर उसके चेसिस नंबर और इंजिन नंबर को बदलकर फर्जी आरसी तैयार करके उनको बेंच दिया करते थे , चोरों के पास से चेसिस नंबर बदलने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं।और फर्जी आरसी भी बरामद हुई हैं, ये गाड़िया बरेली के थाना क्षेत्र के मुंशीनगर से बरामद की गयी है। पुलिस जाँच कर रही है कि ये अभियुक्त कहाँ से फर्जी आर सी बनवाया करते थे और कैसे एनओसी प्राप्त किया करते थे।