कानपुर इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बड़ी

0
495

 कानपुर जाजमउ की केडीए कालोनी में ढही एक इमारत के मलबे से एक और मजदूर का शव निकाले जाने के साथ ही इस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर आज आठ हो गई|

इस मामले की जांच के लिए कानपुर आयुक्त ने दो वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की है तथा इमारत बनाने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की जांच का काम आईआईटी या किसी अन्य इंजीनियरिंग संस्थान के विशेषज्ञों से करवाने को कहा है| बताया जा रहा कि इमारत के मालिक एवं समाजवादी पार्टी के नेता मेहताब आलम और ठेकेदार दोनों ही फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है| मरने वालों की संख्या 10 हो गई है अभी भी 25 से ज्यादा मजदूरों के अंदर दबे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि कुछ मजदूरों के परिजन ने आलम के घर के बाहर आज दोपहर नारेबाजी और हंगामा किया तथा रास्ता जाम कर दिया लेकिन सपा नेता के घर में कोई नहीं था, फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर वहां से हटाया दिया है|

LEAVE A REPLY