एसी बसों का किराया हुआ कम ………सीएम ने दी 25% की छूट

0
590

लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने प्रदेश के पहले एसी बस अड्डे का लोकार्पण किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व परिवहन मंत्री यासर शाह भी शामिल हुए| इसे कुछ नए तरीके से बनवाया गया है, इसकी खूबसूरती में नया पन है जो यात्रियों को एअरपोर्ट जैसा अहसास करवायेगा| उन्होंने कहा कि ऐसे बस अड्डे पर गंदगी न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। तथा सीएम ने परिवहन निगम के अफसरों से कहा कि दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट स्टाइल के बस अड्डे बनवाओ। साथ ही मथुरा एवं नीमसार में बन रहे बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए, जिससे धार्मिक स्थल जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके|
इन्होने 10 बसों का हरी झंडी दिखाई, इनमे से 5 बसें कैसरबाग और 5 चारबाग अड्डे से चलेगी| तथा लोहिया बसों में विशेषता अन्य बसों की अपेक्षा 25% की छूट दी गई है| फ़िलहाल लखनऊ से वाया इटावा, आगरा होते हुए जयपुर के लिए दो साधारण बस का शुभारंभ कर दिया| लखनऊ के चारबाग और जयपुर से एक-एक बस चलेगी। जिसमें यात्री 588 रुपये के किराये में साधारण बस से लखनऊ से जयपुर का सफर तय कर सकेंगे ।

LEAVE A REPLY