सचिवालय के 65 अफसरों को नोटिस ……….

0
603

लखनऊ: यूपी विधान सभा सचिवालय के 65 अफसरों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। नोटबन्दी के बाद से …. खातों में 2.5 लाख से अधिक रकम जमा करायी गई है, जिसके चलते आयकर विभाग ने सभी अफसरों से 15 दिनों में जवाब मांग| बताया जा रहा है कि लखनऊ आयकर मुख्यालय ने स्पीड पोस्ट से यह नोटिस भेजी है। जवाब आने पर विभाग की तरफ से एक बड़ा फैसला हो सकता है, जिसमें कई बड़े अफसरों का भी नाम आ सकता है| इस तरह की कार्यवाही से सभी कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY