आज सीएम देंगे यूपी को सौगात

0
516

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सौगातों का शिलशिला तो शुरू कर ही चुके हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शहरवासियों को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
शिलान्यास और लोकार्पण के मेगा कार्यक्रम में करीब 3500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लखनऊ को मिलेंगे। इसमें सबसे पहले खेल तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन योजनाओं को साकार करने के लिए कई तैयारी भी की हैं| इसके साथ ही चुनाव भी करीब आ रहे हैं तो एक तरफ से यह एक बड़ा चुनावी पैतरा भी हो सकता है, खैर अखिलेश की इन योजनाओं से कहीं न कहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से भी लखनऊ को मजबूती जरुर मिलेगी। यह सुविधाएं सीजी सिटी, जेपीएनआईसी, एसजीपीजीआई, किसान बाजार विभूतिखंड में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में मिलेंगी| करीबन 11 बजे से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे|

LEAVE A REPLY